Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी- 38वें राष्ट्रीय खेल में ताइक्वांडो मुकाबलों में फिक्सिंग के आरोप के बाद नए DOC का बड़ा बयान

मीनाक्षी

उत्तराखंड के हल्द्वानी में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों के ताइक्वांडो मुकाबलों में फिक्सिंग के आरोपों के बाद, भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने त्वरित कार्रवाई की है। ताइक्वांडो के प्रतियोगिता निदेशक टी. प्रवीण कुमार को हटाकर उनकी जगह एस. दिनेश कुमार को नियुक्त किया गया है। आरोप है कि स्वर्ण पदक के लिए तीन लाख रुपये, रजत पदक के लिए दो लाख रुपये, और कांस्य पदक के लिए एक लाख रुपये की मांग की गई थी।नए प्रतियोगिता निदेशक एस. दिनेश कुमार ने आश्वासन दिया है कि ताइक्वांडो मुकाबले पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता और खेल भावना के साथ आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों में इस प्रतियोगिता के प्रति उत्साह है और सभी मुकाबले निष्पक्ष रूप से संपन्न होंगे। ताइक्वांडो की कुल 16 क्योरूगी (स्पैरिंग) और 10 पूमसे (फॉर्म) प्रतियोगिताएं 4 से 8 फरवरी तक हल्द्वानी में आयोजित की जा रही हैं। इस बीच, IOA ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए चार प्रमुख सिफारिशें जारी की हैं, जिनमें कम से कम 50% नामित अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय या राष्ट्रीय प्रमाणपत्र वाले योग्य रेफरी से बदलना, पूरी प्रतियोगिता की वीडियो रिकॉर्डिंग करना, और जीटीसीसी द्वारा नामित अधिकारियों की एक टीम की उपस्थिति सुनिश्चित करना शामिल है। इन सुधारात्मक कदमों के बाद, ताइक्वांडो प्रतियोगिता निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 4 फरवरी से 8 फरवरी तक हल्द्वानी में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में 16 क्योरूगी (स्पैरिंग) और 10 पूमसे (फॉर्म) स्पर्धाएं शामिल हैं

यह भी पढ़ें -  38 वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन टनकपुर में भी किये जाने के उपलक्ष में शारदा घाट पर 5100 दीप किये गये प्रजलित, जयकारों के साथ की गई गंगा आरती

More in Uncategorized

Trending News