Connect with us

Uncategorized

अब कुमाऊं में दौड़ेंगी 107 नई बसें

मीनाक्षी

पहाड़ की यातायात व्यवस्था को सही करने के लिए सौ से अधिक बसें कुमाऊं मंडल को जल्द मिलने की उम्मीद है। कुमाऊं मंडल के नौ डिपो में अब तक करीब 54 बसें पहुंच चुकी हैं। जबकि शेष जल्द पहुंचने की संभावना है। परिवहन निगम ने पहाड़ में कुमाऊं में नई बसों की संख्या संचालित करने के करीब 130 बसें खरीदी हैं। इसमें से करीब 107 बसों का बेड़ा अकेले कुमाऊं मंडल को मिलेगा। सर्वाधित 28 बसें पिथौरागढ़ डिपो को मिलेंगी। रामनगर, रानीखेत और अल्मोड़ा में भी 10 से अधिक बसों का बेड़ा शामिल होगा। हालांकि अब तक करीब 77 बसें ही पहुंच सकी हैं। इनमें से अधिकतर बसें दिल्ली के लिए संचालित होंगी। निगम की मानें तो नए साल से पहले ही नई बसें पहुंच जाएंगी।पहाड़ के लिए बसों को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। अभी तक 54 बसें पहुंच चुकी हैं। जल्द ही अन्य बसें भी मिल जाएंगी, जिसके बाद सभी रूटों पर बस सेवा संचालित हो सकेगी। मनोज दुर्गापाल, एजीएम, मंडलीय कार्यालय काठगोदाम

बागेश्वर बस मिलेंगी 10, मिली 4

अल्मोड़ा बस मिलेंगी 12, मिली 7

रानीखेत बस मिलेंगी 15, मिली 7

पिथौरागढ़ 28 बस मिलेंगी 13, मिली 12

भवाली बस मिलेंगी 7, मिली 4

काठगोदाम बस मिलेंगी 5, मिली 2

हल्द्वानी बस मिलेंगी 2, मिली 2

रामनगर बस मिलेंगी 16, मिली 3

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी की विधानसभा जनपद चम्पावत के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र ज्ञानखेड़ा मे कुमाऊनी खड़ी होली मनाई गई धूम-धाम से, ढोलक की थाप पर उड़ा ग़ुलाल

More in Uncategorized

Trending News