Connect with us

उत्तराखण्ड

अब केदारनाथ में वायुसेना आएगी सामने , MI-17 और चिनूक से किया जाएगा रेस्क्यू

आपदा प्रबंधन सचिव ने बताया बीते देर रात भारी बारिश के चलते रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ पैदल मार्ग पर भीमबली में बादल फटने की वजह से केदारनाथ धाम का मार्ग अवरुद्ध हो गया है। भीमबली से ऊपर केदारनाथ की तरफ फंसे हुए लोगों को लगातार निकालने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें से अब तक 400 लोगों को निकाला जा चुका है।

आपदा प्रबंधन सचिव ने बताया अभी भी भीमबली और लिंचोली में 300 लोग फंसे हुए हैं। इसी तरह से पूरे केदारनाथ धाम के विभिन्न पड़ावों पर 1000 से 1500 लोग फंसे हुए हैं। इन लोगों को लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है। जिसके लिए केंद्र से भी वार्ता की जा रही है। आपदा प्रबंधन सचिव ने बताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र से मदद मांगी हैं। एयर रेस्क्यू के लिए वायुसेना की भी मदद ली जा रही है जल्द ही वायुसेना के मी-17 और चिनूक हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू का काम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे जौलीग्रांट एयरपोर्ट, सीएम धामी ने किया स्वागत

More in उत्तराखण्ड

Trending News