Uncategorized
अब कॉरपोरेट्स संवारेंगे उत्तराखंड के सरकारी स्कूल
उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों के कायाकल्प की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए राज्य सरकार करीब 550 राजकीय प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों को कॉरपोरेट समूहों के सहयोग से आधुनिक बनाएगी। इस हेतु 30 जुलाई को राजभवन देहरादून में राज्यपाल ले.ज. (से.नि.) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में उद्योगपतियों व शिक्षा विभाग के बीच एमओयू साइन किए जाएंगे।शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि कॉरपोरेट समूहों के सीएसआर फंड के माध्यम से मॉडल क्लासरूम, कंप्यूटर-लैब, साइंस लैब, पुस्तकालय, फर्नीचर, खेल सामग्री, शौचालय, चारदीवारी जैसी मूलभूत सुविधाएं पर्वतीय क्षेत्रों के स्कूलों में विकसित की जाएंगी।विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि उद्योगपतियों के साथ-साथ देश-विदेश में बसे प्रवासी उत्तराखंडी भी इस अभियान में भाग ले सकते हैं। उन्होंने प्रवासी उत्तराखंडियों से अपील की कि वे आगे आकर राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के सरकारी विद्यालयों को गोद लें और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने में योगदान दें।डॉ. रावत ने कहा कि समृद्ध व सक्षम प्रवासी उत्तराखंडी आगामी 30 जुलाई को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर इस मुहिम का हिस्सा बन सकते हैं, या फिर शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर अपने गांव या आसपास के किसी एक सरकारी स्कूल को गोद लेकर वहां आधुनिक संसाधन उपलब्ध करा सकते हैं



