Uncategorized
अब एलिवेटेड रोड दो पिलर के बदले एक पर जाएगा बनाया, जानिए कितना होगा खर्च
वाराणसी: जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान से शुरू होकर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, रेलवे क्रासिंग को पार करते हुए रिंग रोड तक जाएगा। रेलवे क्रासिंग के उस पार जलभराव होता रहता है। रिंग रोड से जमीन का लेबल नीचे है, ऐसे में सेतु निगम एलिवेटेड रोड बनाने का निर्णय लिया है।
पहले 261 करोड़, फिर 290 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। बजट अधिक होने पर शासन ने बजट कम करने को कहा। ऐसे में अब एलिवेटेड रोड दो पिलर की बजाय एक पिलर पर फोरलेन बनाया जाएगा।
तालाब का होगा सुंदरीकरण
मंडलायुक्त ने मार्ग में पड़ने वाले जल खाता की जमीन होने पर पूरा कब्जे में लेने को कहा है। उस जमीन पर बंधी बनाने के साथ हरियाली, पाथवे संग फुव्वारे लगाए जाएंगे जिससे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा सके। यहां पर रंग-बिरंगी लाइटें लगाई जाएंगी।
एक नजर में एलिवेटेड रोड
लागत – 179.30 करोड़
लंबाई – 1180 मीटर
मार्ग की श्रेणी – ग्रीन फील्ड
सेतु के प्रकार-प्रीस्ट्रेस्ड कांक्रीट गर्डर
ऐसे खर्च होगी राशि
निर्माण की लागत – 11850.52 लाख
भूमि अधिग्रहण- 1.47 हेक्टेयर
भूमि लागत – 3143 लाख
यूटिलिटी शिफ्टिंग – 91.21 लाख