Connect with us

उत्तराखण्ड

प्रकृति के बर्फ की चादरों का दीदार करेंगे अब पर्यटक।

जोशीमठ (चमोली)। प्रकृति को सफेद चादर अब बिछ चुकी हैं साहसिक खेल में और बर्फ देखने का दीदार अब होगा औली बुग्याल में । गढ़वाल मण्डल विकास निगम (GMVN) का औली नंदादेवी इको टूरिस्ट रिसॉर्ट अपने बर्फ़ीली वादियों अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य और शांति के लिए प्रसिद्ध है। यह रिसॉर्ट चारों तरफ से बर्फ से ढकी हुई हिमालय की भव्य चोटियों के बीच स्थित है। यहां से नंदादेवी, ब्रह्मकमल, नीलगिरी, हाथी घोड़ी, और अन्य प्रसिद्ध पर्वत चोटियों का बिहंगम दृश्य देखने को मिलता है।लकड़ियों से बने पारंपरिक लेकिन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सुंदर कॉटेज, रिसॉर्ट को एक अनूठा हिमालयन आकर्षण प्रदान करते हैं। यहां का शांत और सुरम्य वातावरण प्रकृति प्रेमियों और पर्वतारोहियों के लिए एक आदर्श स्थान है। औली के इस रिसॉर्ट में ठहरकर आप हिमालय की गोद में बसे इस स्वर्ग का अनुभव कर सकते हैं।इसकी बुकिंग आप GMVN की वेबसाइट www.gmvnonline.com से भी कर सकते हैं। कैसे पहुंचे- नजदीकी रेलवे स्टेशन – ऋषिकेश, हरिद्वार,देहरादून सड़क मार्ग से – ऋषिकेश से जोशीमठ 252 किमी0 एवं जोशीमठ से औली 15 किमी0 रोपवे आजकल बंद है। नहीं तो आप जोशीमठ से रोपवे से भी औली जा सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  टनकपुर के सभी एंट्री पॉइंट में मुर्गियों, अंडों व फीड के आगमन पर पुनः एक सप्ताह की रोक

More in उत्तराखण्ड

Trending News