Connect with us

उत्तराखण्ड

एनयूजे उत्तराखंड की जिला उधमसिंह नगर इकाई ने किया वार्षिक कलेंडर का विमोचन

रुद्रपुर। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर इकाई द्वारा शनिवार को वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक शिव अरोड़ा, तथा विशिष्ट अतिथि विपिन जल्होत्रा, विकास शर्मा, भारत भूषण आदि मौजूद रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एनयूजे के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक ने की।

इस अवसर पर विधायक श्री अरोड़ा ने पत्रकार संगठन की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड में एयूजे यूके द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं। वह वास्तव में सराहनीय हैं। कार्यक्रम में उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि वह संगठन के लिए हरसंभव मदद करेंगे। उन्होंने कहा मीडिया जगत में पहली बार एनयूजे जैसा संगठन सभी के लिए प्रेरणादायक है। विधायक ने कहा कि एनयूजे द्वारा वास्तव में पत्रकारों के हित के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों के प्रति भी बेहतरीन आवाज उठाई जा रही है।

विशिष्ट अतिथि विपिन जल्होत्रा,विकास शर्मा तथा भरत भूषण ने कहा एनयूजे पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है। जो अत्यधिक सराहनीय है। इस दौरान बतौर विशिष्ट अतिथियों ने अपनी बात रखते हुए सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक ने यूनियन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा जल्दी ही जिला उधमसिंह नगर में वार्षिक अधिवेशन की तैयारी भी की जा रही है।उन्होंने कहा जिलाध्यक्ष भूपेश छिमवाल के नेतृत्व में जिला ऊधमसिंह नगर की पूरी टीम सराहनीय कार्य कर रही है।

कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष भूपेश छिमवाल ने किया। इस दौरान नैनीताल जिले की अध्यक्ष दया जोशी, ऊधम सिंह नगर के जिला महामंत्री सागर गाबा, संरक्षक अमरजीत सिंह, गिरधर रावत, शादाब हुसैन अशोक बत्रा समेत सभी इकाइयों के नगर अध्यक्ष, महामंत्री एवं एन यू जे के सैकड़ोंसदस्य मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड के लोक पर्व फूलदेई पर भराड़ीसैंण स्थित विधान सभा भवन में जीवंत हुई लोक संस्कृति
Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News