Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी- कुमाऊं के आपदा प्रभावित क्षेत्रों तक थार से पहुंचेंगे अधिकारी

मीनाक्षी

हल्द्वानी। कुमाऊं मंडल में आपदा के दौरान अधिकारियों को मौके तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आपदा में टूटी व मलबे से भरी सड़कों पर सफर खतरे से खाली नहीं होता। इसी को ध्यान में रखते हुए मंडलभर के अधिकारियों को फोर बाई फोर वाहन (थार) मुहैया कराने का निर्णय लिया है। आपदा मद के कुमाऊं मंडल की 22 तहसीलों के लिए वाहन खरीदे जाएंगे। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि वाहनों की खरीद के लिए उत्तराखंड राजस्व परिषद को प्रस्ताव भेज दिया गया है। कुमाऊं कमिश्नर ने बताया कि आपदा के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में हल्के वाहनों से सफर करना अधिकारियों के लिए खतरे से खाली नहीं होता है।कभी-कभी अधिकारियों को जान जोखिम में डालकर टूटी व भूस्खलन प्रभावित सड़कों पर सफर करना पड़ता है। इन्हीं परेशानियों को देखते हुए शासन के निर्देश पर संवेदनशील क्षेत्रों के अधिकारियों को फोर बाई फोर वाहन मुहैया कराने का निर्णय लिया है। राजस्व परिषद को वाहन खरीदने के लिए आपदा मद से बजट जारी किया जाएगा। बजट जारी होते ही 22 संवेदनशील तहसीलों के अधिकारियों को फोर बाई फोर वाहन मुहैया करा दिए जाएंगे। इनसे अधिकारियों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आवाजाही करने में आसानी होगी।
मंडलभर के संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले अधिकारियों को फोर बाई फोर वाहन मुहैया कराने के लिए राजस्व परिषद को प्रस्ताव भेज दिया गया है। शासन से बजट जारी होते ही मंडल के 22 अधिकारियों को वाहन उपलब्ध करा दिए जाएंगे। दीपक रावत, आयुक्त कुमाऊं ।

More in Uncategorized

Trending News