Uncategorized
यहां वन्य जीव हमले में वृद्ध की हुई मौत
खटीमा वन रेंज के चकरपुर इलाके में वन्य जीव हमले में वृद्ध की हुई मौत।
चकरपुर प्लांटेशन निवासी वृद्ध प्रेम चंद(70) बने वन्य जीव का शिकार, आज सुबह तड़के अपने घर से साइकिल से बाजार आने के दौरान वन्य जीव ने किया हमला, लंबे समय से इस इलाके में बाघ की मौजूदगी से ग्रामीण है दहशत में, कुछ समय पहले भी इस इलाके में वन्य जीव हमले में हो चुकी है एक अन्य ग्रामीण की मौत, कई अन्य लोग हो चुके है वन्य जीव हमले में घायल।
स्थानीय ग्रामीणों का मौके पर भारी जमावड़ा,ग्रामीणों में भारी आक्रोश, सूचना मिलने पर चकरपुर पुलिस चौकी के जवान व वन कर्मी घटना स्थल पर मौजूद, घटना स्थल व ग्रामीण के शव की वन विभाग के द्वारा की जा रही है जांच, बीती शाम चकरपुर पचौरिया आबादी इलाके में घरों के पीछे ग्रामीणों को दिखा बाघ, आग जला कर ग्रामीणों ने बाघ को आबादी इलाके से जंगल की और था भगाया। सुबह होते ही प्लांटेशन शिव मंदिर इलाके में स्थानीय ग्रामीण ने गंवाई वन्य जीव हमले में अपनी जान। खटीमा वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में पनपने लगा है भारी आक्रोश
















