Connect with us

उत्तराखण्ड

2 वर्ष से डायलिसिस पर, डॉक्टरों ने दी किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह,मदद की दरकार

संवाददाता – शंकर फुलारा

हल्द्वानी। करीब 2 वर्ष से दीप्ति डायलसिस पर हैं और अभी कुछ समय पूर्व उनको डॉक्टर द्वारा किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी गयी थी जिसके चलते आगामी 16 जनवरी 2023 को उनका किडनी ट्रांसप्लांट होना सुनिश्चित हुआ है।

करीब 12 से 15 लाख का खर्च डॉक्टर द्वारा ट्रांसप्लांट का बताया गया है। दीप्ति के परिवार द्वारा अपनी सभी जमा पूंजी अब तक दीप्ति के ईलाज में खर्च हो चुकी है और आगामी 16 जनवरी को ट्रांसप्लांट कराने के खर्चे हेतु आर्थिक संकट गहरा चुका है।

दीप्ति के 2 बच्चे हैं जो अपनी माँ के ईलाज हेतु बहुत चिंतित हैं। दीप्ति के किडनी ट्रांसप्लांट कराने हेतु आर्थिक सहयोग करने की आवश्यकता है। किसी भी प्रकार से जो भी छोटी बड़ी मदद हो सके जरूर करें आपकी एक छोटी मदद दीप्ति की जान बचाने में एक बड़ी मदद साबित होगी और परिवार पर गहराये आर्थिक संकट पर सहयोग करने की आवश्यकता है।

दीप्ति ने समाजसेवियों व सरकार से लगाई इलाज में आने वाले खर्च के लिए मदद की गुहार सगाई।

आप अपनी सहयोग राशि किसी भी रूप यानि नकद,सीधा दीप्ति के बैंक खाते में या गूगल पे माध्यम से दीप्ति तक पहुँचा सकते हैं। दीप्ति की बैंक खाते संबंधित व अन्य जानकारी निम्न हैं-

Bank- IDBI Bank

Name -: DIPTI LOHANI

Account No – 325104000016889

IFSC Code- IBKL0000325
Google pay no-9927064635

Contact number-9927064635 (दीप्ती लोहनी)

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर कार नदी में गिरी, चार की मौत
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News