Uncategorized
पुलिस स्मृति दिवस पर 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने चौकियो में श्रद्धांजलि समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया।
रिपोर्ट- विनोद पाल
बनबसा – पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर 57वीं वाहिनी
सशस्त्र सीमा बल सितारगंज के समवाय धनुषपुल, बनबसा एवं बूम में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश कुमार यादव, सहायक कमांडेंट, संतोष कुमार एवं निरीक्षक संजय सिंह ने की। इस अवसर पर परेड में उपस्थित अधिकारियो, अधिनस्त अधिकारियो एवं जवानों ने शहीद पुलिसकर्मियों को नमन करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के अंत में सभी जवानों ने शहीद पुलिसकर्मियों के प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यकम मे निरीक्षक अमरेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक बोध राज, मोती सिंह, मुख्या आरक्षी महावीर, विद्या सागर गुप्ता, प्रकाश आरक्षी प्रमोद कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।














