Connect with us

उत्तराखण्ड

सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले के पहले दिन वाहनों का लगा भारी जाम-घंटो रास्ते मे फसे रहे श्रद्धालु , जाम खुलाने में पुलिस के छूटे पसीने

टनकपुर ( चम्पावत ) उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम मेले के प्रथम दिन लगा वाहनों का भारी जाम, पहले दिन पूर्णागिरि धाम में हज़ारो की संख्या मे श्रद्धालु, रेल, रोडवेज बस एवं अपने निजी वाहनों व टेक्सी वाहनों से पूर्णागिरि धाम पहुंच रहे है,इसी के चलते आज दोपहर बाद से ही पूर्णागिरि मार्ग मे पड़ने वाले वाहन पार्किंग स्थल वाहनों से भर गए जिसके चलते आज मेला शुभारंभ के पहले दिन ही टनकपुर से लेकर भैरव मंदिर तक वाहनों का घंटो तक जाम लग रहा जिस से पूर्णागिरि दर्शन करने आ रहे श्रद्धांलुओं और टेक्सी चालकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा,वहीं जाम मे फसे श्रद्धांलुओं व टेक्सी वाहन व निजी वाहनों को जाम मुक्त करने मे तैनात पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए, पुलिस प्रशासन द्वारा अथक प्रयास किए जाने के बाद देर शाम तक जाम को खोलने में सफलता पाई गई इसके बाद पूर्णागिरि श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  फिल्मी स्टाइल में नशा तस्करों को एसएसपी की खुली चेतावनी, घर में घुस के लाएंगे, टीम के साथ बरेली के फतेहगंज पहुंचे एसएसपी

More in उत्तराखण्ड

Trending News