Connect with us

Uncategorized

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के अंतिम दिन टनकपुर जिला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार किरन देवी ने किया धुआँधार प्रचार, घर घर जाकर मतदाताओं से लिया आशीर्वाद।


रिपोर्ट- विनोद पाल
टनकपुर (चम्पावत)। दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के अंतिम दिन जहाँ सभी प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है, वही टनकपुर जिला पंचायत सदस्य पद से निर्दलीय उम्मीदवार किरन देवी ने गांव-गांव, घर -जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष मे समर्थन व आशीर्वाद दिए जाने की अपील की। उन्होंने ग्राम पंचायत छीनीगोठ, आमबाग, नायकगोठ, गेंडाखाली, उचोलीगोठ सहित तमाम ग्रामीण इलाकों मे तूफ़ानी जनसम्पर्क अभियान चलाया। जहाँ उन्हें अपार जन समर्थन मिलने की सम्भावना जताई जा रही है, वही भारी जनसमर्थन से उत्साहित उनके समर्थको ने जीत का दावा किया है।
गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निर्वाचन के तहत प्रदेश में दूसरे चरण के 28 जुलाई को होने वाले मतदान से पहले तमाम प्रत्याशियों द्वारा शक्ति प्रदर्शन कर जनता को लुभाने हेतु तमाम प्रयास किए जा रहे है। चंपावत जिले में भी पंचायत चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे विभिन्न पदों के प्रत्याशियों ने रैली व तूफानी प्रचार कर जनता के बीच अपने पक्ष में माहौल बनाने की जोरदार कोशिश की। जिले के टनकपुर जिला पंचायत सदस्य पद हेतु प्रत्याशी किरन देवी ने मतदान से पहले तमाम ग्रामीण क्षेत्रो मे विशेष जनसंपर्क अभियान चलाकर अन्य प्रत्याशियों के बीच अपनी दावेदारी को सबसे मजबूत दिखाने की जोरदार कोशिश की है।
जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी किरन देवी ने कहा कि
उनकी चुनावी संपर्क व नुक्कड़ सभाओ में तमाम ग्रामीण क्षेत्रों मे उमड़ रही जनता की भीड़ दिखाती है कि इस बार क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद उन्हे प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा वह क्षेत्र विकास, स्थानीय रोजगार, मूलभूत समस्याओं के निराकरण, महिला सशक्तिकरण, चिकित्सा, स्वास्थ्य, संपर्क मार्गो का निर्माण, सिंचाई, पेयजल, शिक्षा सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान मे है, जिसके बूते मतदाताओं के अपार जन समर्थन के चलते उन्होंने जीत का दावा किया है।

More in Uncategorized

Trending News