Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

SSP नैनीताल के सख्त निर्देश पर सुबह-सुबह भारी पुलिस फोर्स तैनात, जिले भर में हाई-अलर्ट चेकिंग अभियान शुरू

मीनाक्षी

हल्द्वानी/नैनीताल। SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के सख्त निर्देश पर सोमवार तड़के सुबह से ही पूरे जनपद में पुलिस हाई-अलर्ट मोड में दिखाई दी। जिले के सभी मुख्य बैरियर, हाईवे, रूट पॉइंट और संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस फोर्स के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

🔸 सभी बैरियरों पर कड़ी चेकिंग—अतिरिक्त फोर्स तैनात

बेलबाबा बॉर्डर बैरियर, आम्रपाली बैरियर (हल्द्वानी), हल्दूचौड़, रामनगर रूट बैरियर, गडप्पू बैरियर (कालाढूंगी), बारापत्थर, भीमताल, खैरना, सुभाष नगर सहित प्रमुख स्थानों पर वाहनों और लोगों की गहन तलाशी की जा रही है।

🔸 वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में कार्रवाई

– राजपत्रित अधिकारी स्वयं मैदान में मौजूद
– दरोगा स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में टीमें सक्रिय
– वाहन, व्यक्ति और सामान का कड़ाई से सत्यापन जारी

🔸 हाई-सिक्योरिटी मोड—आधुनिक हथियारों से लैस पुलिस

पुलिसकर्मी बॉडी प्रोटेक्टर और आधुनिक ऑटोमेटिक हथियारों से लैस दिखे।
संदिग्ध गतिविधि दिखने पर मौके पर ही तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
अवैध गतिविधियों, अतिक्रमण और सत्यापन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

🔸 पूरे जिले में चप्पे–चप्पे पर निगरानी

– सभी एंट्री–एग्जिट प्वाइंट्स पर विशेष चौकसी
– भीतरी शहर में पैदल गश्त बढ़ाई गई
– मुख्य चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भारी तैनाती

🔸 सोशल मीडिया पर भी अलर्ट, अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती

पुलिस ने साफ किया है कि सोशल मीडिया पर अफवाह, भ्रामक खबर या माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की अपील

नैनीताल पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि लोग अपने जरूरी दस्तावेज साथ रखें और चेकिंग के दौरान पुलिस का सहयोग करें, ताकि शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News