Connect with us

खेल

पहले ही दिन टीम इंडिया ने की ये गलती, इन वजहों से नहीं दिखी चैंपियन वाली बात

Wtc final 2023 का पहला दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के कब्जें में रहा। भारतीय गेंदबाज ओवल के मैदान में पूरी तरह पस्त दिखाई दिए। इसके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में भी कोई बात नज़र नहीं आई। Wtc final 2023 के पहले दिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

जहां एक तरफ भारतीय बॉलर बेअसर नज़र आए। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने जमकर रन बनाए। जिसकी वजह से मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम हावी रही। तो चलिए जानते है कौन से वो कारण थे जिसकी वजह से रोहित की टीम बेअसर दिखाई दी। Wtc final 2023 में टॉस के दौरान ही सबसे बड़ी गलती हो गई थी।

रोहित ने बेहतरीन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को बाहर बैठाने का निर्णय लिया। टीम मैनेजमेंट ने टेस्ट के नंबर वन बॉलर को प्लेइंग 11 में शामिल ही नहीं किया। जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ टेस्ट मैच को वनडे की तरह खेल रहे थे। स्टीव स्मिथ को अगर टेस्ट में कोई गेंदबाज परेशान करता है तो वो है अश्विन। पहले ही दिन टीम को अश्विन को बाहर बैठना महंगा साबित हो गया।

मुकाबले के पहले ही दिन गेंदबाजों में वो बात नज़र नहीं आई। तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज केवल एक- एक विकेट ही अपने नाम कर सके। गेंदबाजी एवरेज होने के कारण डे वन का स्कोर 300 के पार चला गया। जहां ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने काफी रन बटोरे। ट्रैविस ने 146 तो स्मिथ ने 95 रनों की पारी खेली। भारतीय गेंदबाज बड़े ही सुस्त और थके हुए नज़र आए।

यह भी पढ़ें -  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और बी एस कोश्यारी के घर पहुंचे सीएम धामी, दिवाली की दी शुभकामनाएं

Wtc final 2023 में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। टीम इंडियन जहां लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल रही है। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार फाइनल में प्रवेश किया है।भारत ने शुरुआत अच्छी की थी। जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के टीम के तीन विकेट मात्रा 76 रनों में चटका दिए थे।

उस्मान ख्वाजा जीरो रन बनाकर, डेविड वॉर्नर 43 रन तो वहीं मार्नस लाबुशेन 26 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने टीम क कमान सौपी। दोनों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन के अंत तक नाबाद रहे। दोनों की जोड़ी ने टीम के लिए 251 रन जोड़े। जहां हेड ने 146 रन जोड़ें तो वहीं स्मिथ ने 95 रनों की पारी खेली।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in खेल

Trending News