Connect with us

उत्तराखण्ड

एक बार फिर सामने आया चम्पावत पुलिस का मानवीय चेहरा, 72 घंटे तक अज्ञात शव की शिनाख्त ना होने पर पुलिस ने धार्मिक रीति रिवाज से क्या अंतिम संस्कार

रिपोर्ट – विनोद पाल

चम्पावत – शारदा बैराज, बनबसा क्षेत्रान्तर्गत मिले अज्ञात व्यक्ति के शव का किया गया पूर्ण धार्मिक रीति-रिवाज से अन्तिम संस्कार

दिनांक 14/06/24 को जनपद चम्पावत के थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत नहर, पावर फोरवे चैनल न0-01 गेट के पास NHPC पावर स्टेशन बनबसा में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में डूबा हुआ मिला था जिसकी उम्र लगभग 55 से 60 वर्ष रही होगी। थाना बनबसा पुलिस टीम द्वारा अज्ञात शव की शिनाख्त हेतु जनपद क्षेत्रान्तर्गत प्रचार-प्रसार किया गया, साथ ही जिला अपराध अभिलेख कार्यालय के माध्यम से पोस्टर व पम्पलेट के माध्यम से सरहदीय जनपदों व राज्यों से भी पत्राचार किया गया ।

पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार उक्त अज्ञात शव का पोस्टमार्टम करने के उपरान्त 72 घण्टे तक उक्त शव को मोर्चरी CHC टनकपुर में शिनाख़्त हेतु रखा गया था परन्तु 72 घण्टे तक भी उक्त शव की कोई शिनाख्त नहीं हो पायी । अतः उक्त व्यक्ति के शव का अन्तिम संस्कार हेतु थाना बनबसा में नियुक्त कानि0 सुरेन्द्र सिंह सारा व अन्य कर्मचारियों द्वारा धार्मिक रीति रिवाज से उक्त व्यक्ति के शव का अन्तिम संस्कार किया गया तथा ईश्वर से उक्त व्यक्ति की आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना की गयी।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा

More in उत्तराखण्ड

Trending News