Connect with us

उत्तराखण्ड

नवरात्री से एक दिन पहले एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी नें पूर्णागिरि क्षेत्र का किया निरिक्षण

पूर्णागिरि। 22 मार्च से नवरात्री प्रारम्भ हो रही है ऐसे में उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध कहे जाने वाला माँ पूर्णागिरि मेले में दूर दराजो से देश के अलग अलग राज्यों से माँ पूर्णागिरि के भक्तगणों की धाम में दर्शन हेतु अधिक संख्या में पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।

इसी क्रम में आज टनकपुर एसडीएम सुंदर सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी नें प्रवेश द्वारा ठुलीगाड़ से लेकर भैरब मंदिर तक व्यवस्थाओ और श्रद्धांलुओं की सुविधाओं हेतु ओचक निरिक्षण किया जिसके चलते पाया गया की बिजली चलें जाने पर सिर्फ एक ही जरनेटर की व्यवस्था है जिसका इस्तेमाल सिर्फ रात को बिजली जाने पर किया जाता है वही दिन के लिए अतिरिक्त जरनेटर ना होने से श्रद्धांलुओं और तैनात पुलिस कर्मियों को जो समस्या उत्तपन हो रही थी।

उसका तत्काल समाधान करते हुए एसडीएम एवं मेला मजिस्ट्रेट सुंदर सिंह द्वारा एक और अतिरिक्त जरनेटर लगाए जाने के सम्बंध में मेला अधिकारी और ठेकेदार को निर्देशित किया गया। वही मौके पर थाना भैरव मंदिर में बने मैस का भी निरिक्षण किया गया। जिसमे लगातार हो रहो बारिश की बजह से आ रही समस्याओ का भी मौके पर ही समाधान हेतु सम्बंधित मेला अधिकारी को निर्देशित किया गया।

मेला प्रशासन द्वारा मेले में आने वाले श्रद्धांलुओं के ठहरने और अन्य सुविधाओं पर जोर दिया गया वही कल से सुरु हो रही नवरात्री की तयारियां मेला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की और से पूर्ण कर ली गई है। पूर्णागिरि एसडीएम एवं मेला मजिस्ट्रेट सुंदर सिंह नें बताया पूर्णागिरि मेले में व्यवस्थाओ को लेकर मेला प्रशासन की और से पहले ही तयारियां पूरी कर ली गई थी।

यह भी पढ़ें -  स्कूल ना जाने के लिए किशोरी ने बनाई ऐसी कहानी की पुलिस के भी छूट गए पसीने

वही बात करें कल से सुरु हो रही नवरात्र की तो इस दौरान श्रद्धांलुओं की आने वाली भीड़ की आशंका को देखते हुए आज हमारे द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा के साथ मिलकर पूर्णागिरि छेत्र का निरिक्षण किया गया वही मेला प्रशासन की और से सारी तयारियां कर ली गई है।

इस दौरान कोतवाल चंद्र मोहन सिंह, ट्राफिक इंस्पेक्टर ज्योति प्रकाश, ठुलीगाड़ थानाध्यक्ष दिलबर सिंह भंडारी, भैरब मंदिर थानाध्यक्ष हरीश प्रसाद, हरित जोशी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – विनोद पाल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News