Connect with us

उत्तराखण्ड

टनकपुर में लगाया गया एक दिवसीय कैंसर जाँच और परामर्श शिविर

रिपोर्ट – विनोद पाल

टनकपुर में नवयुवक रामलीला कमेटी की तरफ से कमेटी अध्यक्ष संजय पांडे के नेतृत्व में एकदिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 30 मरीजों की कैंसर बीमारी से संबंधित जांच की गई। मेरठ से आये कैंसर विशेषज्ञ डॉ पीयूष गुप्ता नें शिविर में आये लोगों की निशुल्क जाँच करी व कैंसर संबंधित लक्षणों के बारे में लोगों को जानकारी दी साथ ही कैंसर की बीमारी से बचने के लिए लोगों को जागरुक भी किया वहीं नवयुवक रामलीला कमेटी के मेला संचालक विशाल अग्रवाल ने बताया कि टनकपुर में कैंसर का कोई डॉ नहीं होने के कारण यहाँ के लोगों को काफी दिक्क़तो का सामना करना पड़ता है जिसको देखते हुए कमेटी की और से शिविर के माध्यम से पहली बार पहल की गई है इसी क्रम में आज एक दिवसीय कैंसर जाँच और परामर्श शिविर लगाया गया है इस दौरान मेरठ के वरिष्ठ कैंसर सर्जन पीयूष गुप्ता ने मरीजों की जांच की। उन्होंने जांच के बाद मरीजों को परामर्श भी दिया। यहां इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष संजय पांडे, सचिव मयंक पंत, संरक्षक ओंकार सिंह, संरक्षक संजय अग्रवाल, नीरज सिंह, गौरव गुप्ता, पंकज अग्रवाल, अमित परवेज, प्रतिभा अग्रवाल, कल्पना आर्य, सुषमा गुप्ता, पूनम कोहली, योगेश पांडेय, गीता गुप्ता आदि रहे।

यह भी पढ़ें -  वन कर्मियों व लकड़ी तस्करों के बीच मुठभेड़, तीन वनकर्मी घायल

More in उत्तराखण्ड

Trending News