Uncategorized
भीमताल हादसे में घायल एक और ने तोड़ा दम
मीनाक्षी
भीमताल हादसे में घायल एक और ने दम तोड़ दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह हादसे में घायल हल्द्वानी दमुवाढुंगा के रहने वाली 21 वर्षीय दीक्षा प्रकाश ने दम तोड़ दिया। जबकि छह घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें आईसीयू में रखा गया है। इसमें से एक को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स लाया गया है।
लमिली जानकारी के मुताबिक छह घायलों की हालत नाजुक है। उन्हें भी ऋषिकेश एम्स एयरलिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। कुछ घायलों की हालत में इलाज के बाद सुधार देखा जा रहा है। घायलों के इलाज के लिए ऋषिकेश से डॉक्टरों की टीम भी हल्द्वानी पहुंची है। ये टीम आवश्यकता के मुताबिक उनकी सर्जरी कर रही है।