Connect with us

उत्तराखण्ड

लम्बे इंतज़ार के बाद ताडी़खेत में खुला एआर टीओ कार्यालय, परिवहन मंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया उदघाटन

रानीखेत संवाददाता। ताडी़खेत में उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय रानीखेत का लोकार्पण आज परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री चन्दन राम दास द्वारा वर्चुवल माध्यम से किया गया। क्षेत्रीय विधायक रानीखेत डाॅक्टर प्रमोद नैनवाल, सांसद अजय टम्टा, ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर कार्यालय का विधिवत् उद्घाटन किया।

सांसद अजय टम्टा ने कहा कि इस कार्यालय के खुल जाने से रानीखेत के बहुत बड़े क्षेत्र को इसका लाभ मिल सकेगा। इसके लिए उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि द्वाराहाट, रानीखेत, भिकियासैंण, भतरौजखान, सल्ट विधानसभा के सभी वाहनों के फिटनेस, पंजीकरण तथा अन्य कार्य अब उप सम्भागीय कार्यालय, रानीखेत में हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लिए यह बहुत बड़ी सौगात है।

विधायक प्रमोद नैनवाल ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे क्षेत्र के लिए यह बड़ी गौरव की बात है कि उप सम्भागीय कार्यालय के सभी कार्य अब यही पर हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, माननीय सांसद व माननीय परिवहन मंत्री के अथक प्रयासो से यह कार्यालय आज पूर्णरूप से कार्य करने लगा है।

उन्होंने कहा कि लम्बे समय से क्षेत्रीय जनता द्वारा यहॉ पर ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय खोलने की मांग की जा रही थी जिसे आज पूर्ण कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज तक ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय के कार्यों के लिए क्षेत्रवासियों जनता को अपने कार्य हेतु अल्मोड़ा जाना पड़ता था। जिससे लोगों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता था।

इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जयकिशन, मोहन नेगी, सम्भागीय परिवहन अधिकारी शैलेश तिवारी तथा गुरदेव सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रमोद चौधरी, ग्राम प्रधान तौड़ा मंजीत भगत, आशु भगत, जिला पंचायत सदस्य सुरेन्द्र सिंह फर्त्याल, शंशाक रावत, शंकर सिंह बिष्ट, कोतवाल रानीखेत नासिर हुसैन सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व अन्य लोग उपस्थित थे। मंच का संचालन प्रमोद रावत ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सुनार से लूट के बाद से चल रहे थे फरार,पुलिस से मुठभेड़ में आरोपी को लगी गोली
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News