Connect with us

उत्तराखण्ड

Operation Ajay: इज़राइल में फंसी एक और युवती की वतन वापसी, सरकार का जताया आभार

इज़राइल में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू कर चुकी है। इसके अंतर्गत इज़राइल में फंसी उत्तराखंड की एक और युवती को सुरक्षित लाया गया। बता दें बीते शुक्रवार को भी उत्तराखंड के दो नागरिकों को वापस लाया गया था।

इज़राइल में फंसी एक और युवती की वतन वापसी
शनिवार सुबह भारत सरकार द्वारा दूसरे विशेष विमान से भारतीय नागरिकों को दिल्ली लाया गया। जहां उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि द्वारा एयरपोर्ट पर देहरादून की महिला सोभिका परिमार को रिसीव किया गया। सोभिका देहरादून की निवासी है। देहरादून की रहने वाली सोभिका परिमार ने सकुशल वतन वापसी पर सरकार का आभार व्यक्त किया।

शुक्रवार को भी हुई थी लोगों की वापसी
बता दें शुक्रवार सुबह ऑपरेशन अजय के माध्यम से उत्तराखंड के दो और नागरिकों को दिल्ली वापस लाया गया था। इनमें आयुष मेहरा निवासी देहरादून के रहने वाले हैं। वहीं आरती जोशी निवासी रानीपोखरी की रहने वाली हैं। बता दें आयुष और आरती दोनों ही देर शाम तक अपने-अपने घर पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक 18 हजार भारतीयों के इज़राइल में होने की संभावना है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  बाजार में नकली नोट खपाने की फिराक घूम रहे हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

More in उत्तराखण्ड

Trending News