Connect with us

उत्तराखण्ड

क्षेत्रीय आयुर्वेदीय अनुसंधान संस्थान द्वारा महिला शोषण के विरूद्व जागरूक बैठक का किया गया आयोजन

रिपोर्ट – बलवन्त सिंह रावत

रानीखेत- क्षेत्रीय आयुर्वेदीय अनुसंधान संस्थान, रानीखेत द्वारा महिला शोषण के विरूद्व जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग, उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा रही। सर्वप्रथम प्रभारी सहायक निदेशक डॉक्टर अचिंत्य मित्रा द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ व शाल प्रदान कर मंच पर स्वागत किया गया। 
मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर बैठक का शुभारम्भ किया गया। जिसके बाद मुख्य अतिथि की गरिमामयी उपस्थिती में कार्यस्थल पर महिला शोषण बैठक का आयोजन हाईब्रेड व आफ लाइन मॉडल के माध्यम से किया गया। 

राज्य महिला आयोग, उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा द्वारा महिला कर्मचारियों को महिला शोषण के विरूद्व महिलाओ को जागरूक करने के लिए न्यायिक कानूनों से अवगत कराया। जिसके बाद डॉक्टर दीपशिखा आर्या, अनुसंधान अधिकारी (वन) व विशाखा कमेटी अध्यक्ष द्वारा विशाखा कमेटी के दिशा निर्देशों व संस्थान में विशाखा कमेटी के गतिविधियो के बारे में विस्तार से बताया गया।

मंच का संचालन अनुसंधान अधिकारी (आयु.) डॉक्टर ऐश्वर्या के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डॉक्टर गजेन्द्र राव, अनुसंधान अधिकारी (वन) सहित अन्य डॉक्टर व क्षेत्रीय आयुर्वेदीय अनुसंधान संस्थान के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  टनकपुर : बैंक कर्मियों, एटीएम गार्ड्स व ज्वेलर्स के साथ की गोष्ठी, सुरक्षा को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

More in उत्तराखण्ड

Trending News