कुमाऊँ
मानवाधिकार आयोग दिवस पर गोष्ठी का आयोजन
हल्द्वानी। मानवाधिकार आयोग दिवस के अवसर पर शनिवार को राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज दौलतपुर, गौलापार में महिला हिंसा उन्मूलन गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के ग्रामीण अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि ‘राज्य मंत्री ‘उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग उत्तराखंड (श्रीमती ज्योति शाह मिश्रा )द्वारा द्वीप प्रज्जविलत कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने समाज में महिलाओं के साथ दिन प्रतिदिन हो रहे शारीरिक, मानसिक व लैंगिक उत्पीड़न से संबंधित राज्य सरकार के अंतर्गत संचालित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों की विधिवत जानकारी से अवगत कराया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार जोशी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। यहां विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी गण मौजूद रहे। जिसमें मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल के प्रतिनिधि के रूप में प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज कठघरिया मौजूद रहे। विधिक सेवा प्राधिकरण से श्रीमती अंजू कठायत ने अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही जिला प्रोबेशन अधिकारी,पुलिस विभाग की महिलाअधिकारी,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र पाठक,अभिभावक समिति के अध्यक्ष,विद्यालय स्टाफ के समस्त शिक्षक व आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से कई अभिभावक व श्रोता गण उपस्थित रहे। घरेलू हिसा,सोशल मीडिया के अंतर्गत दिन प्रतिदिन बढ़ रहे अपराधों से संबंधित इस क्षेत्र में आयोजित होने वाली संभवत: इस तरह की यह पहली गोष्टी थी इसका लाभ आसपास के सभी विद्यार्थियों, माताओं बहनों, नौजवान साथियों, शिक्षकों व महिला वर्ग ने जागरूक नागरिक के रूप में विशेष रूप से उठाया।
-हरीश चन्द्र नौटियाल












