Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

Pahalgam Terrorist Attack में आतंकी की पहली तस्वीर आई सामने! AK-47 लिए फायरिंग करता आया नजर, देखिए

Pahalgam Terrorists First Photo Pahalgam Terrorist Attack pahalgam-terror-attack

Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (Pahalgam Attack) को जो हुआ वो किसी भी इंसान की रूह को झकझोर देने के लिए काफी है। सेना की वर्दी पहनकर आए आतंकियों ने बायसरन घाटी में अंधाधुंध गोलियां बरसा दी। इस आतंकी हमले में अब तक 26 लोगों की मौत की पुष्टी हो गई है।

जिसमें दो स्थानीय लोग और दो विदेशी पर्यटक शामिल हैं। इसी बीच पहलगाम हमले में शामिल एक आतंकी की तस्वीर (Pahalgam Terrorists First Photo) सामने आई है। इस तस्वीर में आतंकी ने पठानी सूट पहना है। हाथ में AK-47 भी दिखाई दे रही है। कयास लगाए जा रहे है कि आतंकियों की संख्या करीब 5-6 के बीच में होगी।

हमले में शामिल आतंकी की पहली तस्वीर आई सामने Pahalgam Terrorists First Photo

खबरों की माने तो Pahalgam Terrorists Attack की प्लानिंग पहले से ही की गई थी। आतंकियों ने अटैक के बाद भागने का रास्ता भी पहले से तय किया था। मंगलवार दोपहर को हुए इस हमले में आतंकियों ने पहले पर्यटकों से उनका धर्म पूछा और फिर हिंदू होने पर उनपर गोलिया बरसा दी।

pahalgam
Pahalgam Terrorists First Photo

इसी बीच हमले में शामिल एक आतंकी की फोटो सामने आई है। आतंकी हाथ में AK-47 लेकर दौड़ रहा है। बता दें कि ये पहली तस्वीर है जो हमले के बाद सामने आई है। हालांकि तस्वीर में आतंकी का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। लेकिन कहा जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसियों को इस तस्वीर से काफी मदद मिल सकती है।

पहले से थी तैयारी रेकी भी की गई थी Pahalgam Attack

जांच एजेंसियों से जानकारियां सामने आ रही हैं। जो कि पहले से बनी साजिश की ओर इशारा कर रही हैं। खुफिया इनपुट के मुताबिक 1 से 7 अप्रैल के बीच हमलावरों ने इलाके की पूरी रेकी की थी। हमले को अंजाम देने वाले छह आतंकी बताए जा रहे हैं। जिनकी अगुवाई टीआरएफ कमांडर सैफुल्लाह ने की थी। मौके से कुछ दूरी पर एक बिना नंबर प्लेट की बाइक भी मिली है। जिससे ये साफ होता है कि आतंकी पूरे प्लान के साथ आए थे।

More in Uncategorized

Trending News