Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

खुशियों के बीच छिपा था दर्द! सुभाष नगर में 25 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी मार्मिक बातें

उत्तराखंड के चमोली जिले के सुभाष नगर मोहल्ले में एक 25 वर्षीय युवती ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने अपने माता-पिता से बार-बार माफी मांगने की बात लिखी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

गोपेश्वर पुलिस थाने के थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 12:40 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि सुभाष नगर में एक युवती ने फांसी लगा ली है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां सुषमा (25), ग्राम सणकोट, नारायणबगड़, हाल निवासी सुभाष नगर का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मौके पर मौजूद महिला सब-इंस्पेक्टर मीता गुसाईं ने शव का पंचनामा भरने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, मृतका यहां अपनी दीदी और जीजाजी के साथ रहती थी। घटना के दिन उसकी दीदी गांव गई हुई थीं, जबकि जीजाजी, जो एक शिक्षक हैं, स्कूल गए हुए थे। बताया जा रहा है कि मृतका सुबह मंदिर भी गई थी और घर का खाना भी उसी ने बनाया था

पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने सुसाइड नोट के साथ ही मृतका के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाया जा सके।

More in उत्तराखण्ड

Trending News