उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, चकराता में खाई में गिरी कार, दो की मौत
उत्तराखंड में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं और हर दिन कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। ताज़ा मामला देहरादून जिले के चकराता क्षेत्र का है, जहां शनिवार सुबह एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर 900 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
सुबह के समय चकराता के लेवरा गांव से चार लोग अल्टो कार में सवार होकर बुधेर मोटर मार्ग की ओर जा रहे थे। जब वे द्वार डांडा के पास पहुंचे, तो अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और वह गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जैसे ही स्थानीय लोगों को इस दुर्घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचित किया। कुछ ही देर में एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
हादसे में गजेंद्र और शेरू गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें चकराता के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, प्रकाश और गुड्डू की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद से इलाके में शोक की लहर है और स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं।
गौरतलब है कि चकराता क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं। कुछ महीने पहले लोखंडी में पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इसी तरह, भूपऊ मोटर मार्ग और सहिया क्षेत्र में भी हाल ही में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें लोगों की जान चली गई या वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इन बढ़ती दुर्घटनाओं के बावजूद सड़क सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा, जिससे लोग लगातार खतरे में पड़ रहे हैं।

