Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल में भूस्खलन , लोगों में दहशत

बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से जहां जनजीवन प्रभावित हुआ है तो वही कई घटनाएं भी सामने आ रही है। वही बारिश की वजह से नैनीताल का चॉर्टन लौज क्षेत्र एक बार फिर से दशहत का माहौल बन गया है। शनिवार की शाम को क्षेत्र में भूस्खलन होने से भारी मलबा नीचे गिरने लगा जिसमें जियो बैग की दीवार भी ध्वस्त हो गई। पहाड़ी से लगातार मलबा गिरने से ऊपर स्थित बीस से ज्यादा भवन फिर एक बार खतरे की जद में आ गए हैं। दूसरी ओर भू:स्खलन की सूचना मिलने के बाद उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार मय राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। जहां से खतरे की जद में रह रहे लोगों को अन्यत्र विस्थापित करने की कवायद की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट की नुक्कड़ सभाओं में बढ़ रही भारी भीड़

More in उत्तराखण्ड

Trending News