उत्तर प्रदेश
ग्राम सभा लामाचौड़ खास से परमजीत कौर ने मारी बाज़ी, जनता ने जताया भरोसा
पर्वत प्रेरणा ब्यूरो
हल्द्वानी। नैनीताल जनपद की ग्राम सभा लामाचौड़ खास से हुए चुनाव में परमजीत कौर ने शानदार जीत दर्ज कर सभी प्रत्याशियों को पीछे छोड़ दिया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद उन्होंने क्षेत्र की जनता का आभार जताया और भरोसा दिलाया कि वे गांव के समग्र विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी।
परमजीत कौर का चुनावी सफर पूरी तरह जमीनी रहा। उन्होंने प्रचार के दौरान ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया और गांव के वास्तविक मुद्दों को प्राथमिकता दी — जिनमें पेयजल संकट, टूटी सड़कें, महिला सुरक्षा और युवा रोजगार जैसे विषय प्रमुख रहे।
परमजीत कौर का पहला संदेश:
“यह जीत मेरे अकेले की नहीं, पूरे लामाचौड़ खास की है। मैं सभी मतदाताओं की आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। अब मेरी पूरी कोशिश होगी कि हर घर तक विकास की रोशनी पहुंचे।”
गांव में जश्न का माहौल
जीत की घोषणा होते ही लामाचौड़ खास में उत्सव का माहौल बन गया। समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जीत का स्वागत किया। महिलाओं और युवाओं ने मिठाइयां बांटीं और फूल बरसाकर खुशी जाहिर की।
महिला नेतृत्व की नई पहचान
परमजीत कौर की जीत को गांव में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। ग्रामीण महिलाओं ने इसे एक प्रेरणादायक क्षण बताया, जो आने वाली पीढ़ियों को भी नेतृत्व के लिए प्रोत्साहित करेगा।



