Connect with us

उत्तराखण्ड

27 फरवरी को होगी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक



लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। जहां एक ओर संगठन स्तर पर तमाम कार्यक्रम तय किए गए हैं। वहीं प्रदेश की पांचो लोकसभा के प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। बता दें बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने भी देहरादून पहुंचकर पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर फीडबैक लिया।


बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्याशियों का चयन केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड करता है। लेकिन उससे पहले हमारी प्रदेश स्तरीय पार्लियामेंट्री बोर्ड से कुछ नाम का चयन करके केंद्र को भेजा जाता है। जिसके तहत 27 फरवरी को देहरादून में राज्य पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक आहूत की गई है।


बता दें इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के द्वारा की जाएगी। जिसमें बोर्ड के सभी सदस्यों के साथ पांचो लोकसभा के संयोजकों के द्वारा व कुछ अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए आवेदनों पर विचार विमर्श कर पैनल तैयार करते हुए केंद्र को भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा की आंसर की जारी की

More in उत्तराखण्ड

Trending News