उत्तराखण्ड
पाटनी इलेक्ट्रॉनिक दे रहा मेक इन इंडिया को बढ़ावा,IFB भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की नई सीरीज हुई लॉन्च,आसान किस्तों पर घर ले जाएं इलेक्ट्रॉनिक सामान
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – गुरुवार को वरिष्ठ व्यापारी दिनेश पाटनी की शॉप पाटनी इलेक्ट्रॉनिक में पचास वर्ष पुरानी भारतीय कंपनी IFB इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी के विभिन्न प्रोडक्ट्स की नई सीरीज माइक्रोवेव, फ्रंट लोड फ्रिज, टॉप लौड वाशिंग मशीन व अन्य प्रोडक्ट्स को लॉच किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हर्षवर्धन रावत द्वारा फीता काटकर किया गया, इस अवसर पर आईएफबी इंडस्टरीज लिमिटेड कंपनी के एरिया सेल्समैन प्रवेश चौहान द्वारा डीलर पार्टनर दिनेश पाटनी और मौजूद सभी लोगों को 50 साल पुरानी भारतीय कंपनी IFB के प्रोडक्टस के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी उन्होंने बताया कंपनी पूरे कुमाऊं मंडल में 200 से अधिक डीलर पार्टनर्स के साथ मिलकर काम कर रही है एवं ग्राहकों का भरोसा IFB इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर बढ़ रहा है जिसके चलते प्रोडक्ट की नई सीरीज को पूरे उत्तराखंड के समस्त जिलों में लॉन्च किया जा रहा है,जिसमे कंपनी के डीलर पाटनी इलेक्ट्रॉनिक द्वारा इन भारतीय प्रोडक्ट को टनकपुर की जनता को किफायती दामों में तथा आसान किस्तों पर उपलब्ध कराये जाने में अपार सहयोग किया जा रहा है पाटनी इलेक्ट्रॉनिक प्रतिष्ठा के स्वामी दिनेश पाटनी नें बताया आईएफबी इंडस्टरीज लिमिटेड कंपनी की फैक्ट्री गोवा में लगायी गयी थी जो पचास वर्षों से अपने ग्राहकों की सेवा में अपने प्रोडक्ट को पहुंचाने का काम कर रही है, IFB प्रोडक्ट अपने ग्राहकों का विश्वास जीतेनें में सफल रहे हैं वहीं मेरे द्वारा 35 वर्षों इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को टनकपुर छेत्र की शहरी और ग्रामीण जनता को उपलब्ध कराया जा रहा है जनता के आशीर्वाद से 50 से अधिक ब्रांड हमारी शॉप पर उपलब्ध हैं इसी क्रम में IFB कंपनी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की नई सीरीज़ को लांच किया गया है कंपनी द्वारा ग्राहकों बेहतर प्रोडक्ट और सर्विस दिए जाने व बेहतर सुविधाओ का धियान रखा गया है, IFB प्रोडक्ट को आप बड़े ही आसानी से आसान किस्तों पर सिर्फ पांच से दस मिनट के अंदर हमारी दुकान से प्राप्त कर सकते हैं इसके प्रोडक्ट की अधिक सेल देखते हुए आईएफबी कंपनी द्वारा इसका सर्विस सेंटर खटीमा में खोला गया है जिससे ग्राहकों को परेशानी का सामना न करना पड़े फिलहाल अभी तक IFB प्रोडक्टस की कोई कंप्लेंट सामने नहीं आई है पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हर्षवर्धन रावत ने बताया आईएफबी कंपनी निश्चित रूप से हमारे देश की एक बड़ी कंपनी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयास है की वसुदेव कुटुंब के साथ-साथ भारतीय कंपनियों को प्रमोट करें, IFB कंपनी मैक इन इंडिया के तहत अपने प्रोडक्ट को लांच कर रहा है जिसमें पाटनी इलेक्ट्रॉनिक द्वारा डीलर पार्टनर रूप में अपनी सहभागिता दी गयी है और हमारे लिए गौरव की बात है पाटनी जैसे व्यापारी भारतीय कंपनियों को प्रमोट कर मेक इन इंडिया की राह को सफल बनाने में प्रयास कर रहे हैं और यह अपने उत्तम व्यवहार और ग्राहको को संतुष्ट किये जाने को लेकर इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में पुरे उत्तराखंड में पहचाने जाते हैं, आज पाटनी इलेक्ट्रॉनिक में IFB के नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग पर दिनेश पाटनी जी को बधाई देता हूँ, इस दौरान बजाज फाइनेंस की ओर से FOS मोहित, RO सुखपाल सिंह, FOS आकाश कुमार, आदि मौजूद रहे