Uncategorized
केवल टी-शर्ट पहने लड़के पर ध्यान दें, नवरात्रि के दिनों में भी ऐसी हरकत, CCTV फुटेज हो रहा वायरल,देखे video

सोशल मीडिया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। यह वीडियो(Video) किसी शॉप का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शॉप काउंटर पर एक युवती खड़ी है। वो शॉप पर आए ग्राहकों से बात कर रही है। काउंटर पर ही साइड में पूजा की थाली भी रखी हुई थी। थाली में 500 रुपए के नोट भी थे। शॉप पर दो लड़के दिखाई दे रहे है। इन्हीं में से एक ने ऐसी हरकत की, जिसके चलते वीडियो वायरल हो गया।
video link- https://youtu.be/DipcoRU_1nE?si=le_xuvgjol0CRfRw
Video: टी-शर्ट पहने शख्स की चोरी में सफाई
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि शॉप पर दो युवक है। काउंटर पर मौजूद लड़की से दोनों बातचीत करते नजर आ रहे हैं। लेकिन इसी दौरान दोनों में से एक युवक जिसने टीशर्ट पहनी हुई है। उसकी नजर पूजा की थाली में जाती है। जिसमें पैसे होते है। धीरे-धीरे वो थाली को अपनी तरफ खिसकाता है और बेहद ही चालाकी से नोट निकाल लेता है। सब इतनी सफाई से हुई कि वहां पर मौजूद लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
ये पूरी चोरी शॉप पर लगे सीसीटीवी पर कैद हो गई। फुटेज के सामने आने के बाद सोशल मीडिाय पर ये वायरल हो गई। लोग इस वीडियो को देखकर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं। लोग हैरान है कि आखिर इतनी सफाई से इसने लोगों के बीच इस शख्स ने पैसे कैसे चुरा लिए





