Connect with us

Uncategorized

यहां बादल फटा,चार लोगों की मौत, रेस्क्यू अभियान जारी

यहां बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई है घटना की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कर प्रारंभ कर दिया है घटना रुद्रप्रयाग जनपद की बताई जाती है जहां रात्रि 1:20 पर अत्यधिक बारिश के कारण फांटा हेलीपैड के समीप खाट गदेरे के पास 4 लोगों की मालवे में दबे होने की सूचना प्राप्त हुई है सूचना प्राप्त होते ही घटना स्थल के लिए राहत एवं बचाव कार्य हेतु रेस्क्यू टीम को भेज दिया गया जिनके द्बारा मौके पर पहुंच कर मलवे में दबे हुए लोगों को निकालने का कार्य किया गया।

जिला आपदा अधिकारी नंदन सिंह रावत ने अवगत कराया कि मलवे में दबे लोगों को रेस्क्यू टीम द्बारा निकाल लिया गया है जो मृतक पाये गये। सभी लोग नेपाल के है, जिनमें तुल बहादुर,पूरना नेपाली, किशना परिहार एवं दीपक बुरा शामिल है। जिनके शव को डीडीआर एफ की टीम द्बारा रूद्रप्रयाग लाया जा रहा है। रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ पुलिस एवं डीडीआर एफ के जवान शामिल थे।
रुद्रप्रयाग- फाटा के पास भूस्लखन से मलवे में दबे मजदूर, एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू अभियान

रुद्रप्रयाग जनपद के फाटा के पास भारी बारिश के कारण आये भूस्खलन में 04 नेपाली नागरिक मलबे में दब गए।
रात 1:37 बजे जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग से सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। डोलिया देवी मार्ग अवरुद्ध होने के कारण SDRF टीम 02 किमी पैदल चलकर घटनास्थल पर पहुंची।

घटनास्थल पर पहुंचने पर टीम ने पाया कि भारी बारिश के कारण वहां जेसीबी मशीन का पहुंच पाना संभव नहीं था। एसडीआरएफ के जवानों ने स्वयं खुदाई कर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। SDRF उत्तराखंड पुलिस की टीम ने 04 शवों को मलवे से बाहर निकाला और उन्हें जनपद पुलिस के हवाले किया।
मृतकों की पहचान

यह भी पढ़ें -  कैंची धाम के पास खाई में गिरी पिकअप और कार

तुल बहादुर पुत्र हरक सिंह बहादुर, निवासी:– जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल

पुरना नेपाली, निवासी:– जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल

किशना परिहार, निवासी:– जिला चितोन ऑयल नारायणी नेपाल

चीकू बूरा पुत्र श्री खड़क बहादुर, निवासी, देहलेख, आँचल, करनाली, नेपाल। के रूप में हुई है।

More in Uncategorized

Trending News