Uncategorized
24 घण्टे से अंधेरे में हैं कपकोट के लोग
बागेश्वर। जिले की कपकोट तहसील के अंतर्गत संचार व बिजली का संकट गहरा गया है यहाँ दो दिन से बी एस एन अल में सिग्नल तक नही आ रहे है जबकि 24 घंटे से 1लाख की आबादी ने अंधेरे में रात काटी लोगो ने दोनों विभाग से वयवस्था में सुधार करने की मांग की है भराड़ी व्यपार मंडल अध्यक्ष शेर सिंह ने बताया कि तहसील भूकंप ओर भूस्खलन की दृष्टि से काफी संवेदनशील है इसके बावजूद भी ऊर्जा विभाग और बी एस एन एल गंभीर नही है यहा आये दिन परेसानी का सामना करना पर रहा है ओर विभाग को कई बार शिकायत कर दी है इसके बावजूद भी कोई सुनने को तैयार नही है लोग न तो ऑनलाइन पडाई कर पा रहे है और न ही अन्य कार्य पूरे हो पा रहे है इधर ऊर्जा निगम के ई ई भास्कर पांडेय ने बताया कि भूस्खलन के चलते लाइन ध्वस्त है उसे ठीक करने का काम किया जा रहा है।
रिपोर्ट-दीपक मेहता
















