Connect with us

उत्तराखण्ड

गुलदार के आतंक से लोग थे परेशान फिर मुर्गे के लालच में फंस गया

नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल स्थित पिटरिया क्षेत्र में गुलदार की चहल कदमी से क्षेत्र में दहशत का मौहल था। क्षेत्रवासियों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिस पर वन विभाग ने क्षेत्र में गुलदार को कैद करने के लिए पिंजरा लगा दिया था। वही पिंजरे में चारे के रूप मुर्गे को रखा गया था। झाड़ियों के पीछे रखें पिंजरे में गुलदार फंस गया। जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली। क्षेत्र के सभासद भगवत रावत ने बताया कि आए दिन गुलदार द्वारा किसी ना किसी जानवर को निवाला बना रहा था। जिससे क्षेत्रवासियों में भय का माहौल था। जिसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग ने क्षेत्र पिंजरा लगाकर गुलदार को आज कैद कर लिया। गुलदार पकड़े जाने के बाद ट्रेंक्यूलाइज करने की तैयारी की जा रही है। क्षेत्र सेप्रियांशु, अजय, सुनील, मंनोज, ब्रिज लाल, बंटी, राहुल, अनुज, अजय, राजू आदि मौजूद रहे जबकि वन विभाग की तरफ से रेंजर प्रमोद तिवारी, संतोष जोशी, संतोष गिरी, निमिष दानू, नरेंद्र चंद, हेमा बिष्ट, मनीशा नेगी, नंदन, ऋषभ, मनीष, रजत, देवेंद्र आदि ने पिंजरा लगाया।

यह भी पढ़ें -  पेड़ से गिरकर महिला की मौत, जानवरों के लिए चारा लेने पेड़ पर चढ़ी थी

More in उत्तराखण्ड

Trending News