Connect with us

उत्तराखण्ड

डायट लोहाघाट के प्रवक्ता कमल गहतोड़ी को मिली पीएच डी उपाधि।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) लोहाघाट के प्रवक्ता एवं एनईपी प्रकोष्ठ के प्रभारी मूल रूप से पाटी विकास खण्ड के खेतीखान निवासी कमल गहतोड़ी को उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी द्वारा शिक्षा शास्त्र विद्याशाखा में पीएच डी उपाधि से नवाजा गया है। प्रवक्ता गहतोड़ी द्वारा उक्त शोध कार्य “स्वातंत्र्योत्तर भारत में गठित शिक्षा नीतियों के परिप्रेक्ष्य में शिक्षक – शिक्षा का समालोचनात्मक अध्ययन” शीर्षक के अधीन उ.मु.वि.वि. में शिक्षाशास्त्र विद्याशाखा में असिस्टेन्ट प्रोफेसर डा. कल्पना पाटनी लखेड़ा के निर्देशन में पूर्ण किया है। उनका शोध भारत की अद्यतन गठित शिक्षा आयोगों एवं नीतियों में की गयी अनुसंशाओं के समालोचनात्मक अध्ययन एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीतियों के आलोक में शिक्षक-शिक्षा के पुररूत्थान एवं पुनर्गठन की सम्भावनाओं पर आधारित है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  चारधाम यात्रा 2024: ड्राइवर-कंडक्टर का अलग से होगा नेत्र परीक्षण, हादसों को कम करने के लिए पहल

More in उत्तराखण्ड

Trending News