Connect with us

उत्तराखण्ड

: उत्तराखंड के नैनीताल में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी पीयूष चावला अपनी फैमिली के साथ नैनीताल दो दिवसीय दोहरे में पहुंचे ।

रिपोर्टर भुवन ठठोला नैनीताल

नैनीताल भारतीय क्रिकिट टीम के पूर्व खिलाड़ी पीयूष चावला अपने परिवार के साथ आज नैनीताल पहुंचे। नैनीझील में बोटिंग करने से पहले पीयूष ने बताया कि वो 17 वर्ष पहले नैनीताल के मैदान में एक मैच खेलने आए थे। उन्होंने कहा कि अभी उनका पूरा ध्यान आई.पी.एल.और डोमेस्टिक क्रिकेट पर है।


नैनीताल की नैनीझील में क्रिकेटर पीयूष चावला अपने परिवार के साथ बोटिंग करने पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए पीयूष ने कहा कि वो अपना पूरा ध्यान आने वाले आई.पी.एल.और डोमेस्टिक क्रिकेट प्रतियोगिता में लगा रहे हैं। पीयूष ने बताया कि भारतीय टीम का हिस्सा बनी नई पीढ़ी मेहनत करके अपना खेल सुधार रही है। विश्व कप में अच्छे बैट्समैन और बॉलरों की जोड़ी एक अच्छा परिणाम देगी। विराट कोहली के कैंचीं दर्शनों को पहुंचने के सवाल पर पीयूष ने कहा कि उनका भी बहुत मन है लेकिन इस बार समय की कमी के कारण वो नहीं जा पाएंगे, हालांकि अगली बार वो कैंचीं मंदिर के दर्शनों के लिए जरूर आएंगे। उनके साथ पत्नी अनुभूति और बेटा अधविक यहां दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। पीयूष अपने प्रमोटर शोएब के साथ नैनीताल घूमने आए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  good news : उत्तराखंड पुलिस में निकली भर्ती, 8 नवंबर से आवेदन शुरू

More in उत्तराखण्ड

Trending News