Connect with us

उत्तराखण्ड

PM के जन्मदिन पर CM धामी ने किया ‘स्वच्छता लीग मैराथन’ का शुभारंभ, गिनाई नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धियां

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर देहरादून के परेड ग्राउंड में नगर निगम देहरादून द्वारा आयोजित ‘स्वच्छता लीग मैराथन’ का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम धामी ने पीएम के नौ साल की उपलब्धियां गिनाते हुए उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।

पीएम के कार्यकाल की गिनाई उपलब्धियां
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नौ साल के कार्यकाल में देश ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। आज दुनिया में भारत का मान, सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है। भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी-20 की देशभर में 200 से भी अधिक बैठकें देश के अनेक स्थानों पर हुई।

जी-20 की तीन बैठकें आयोजित करने का अवसर उत्तराखंड को भी मिला। इस समिट में पूरी दुनिया ने भारत की संस्कृति और सामर्थ्य को देखा। सीएम ने कहा कि प्रधामंत्री जी का देवभूमि उत्तराखंड से विशेष लगाव है। उनके नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल होने की दिशा में अग्रसर है।

यह भी पढ़ें -  बेटे की छाती पर बैठी, सिर जमीन पर पटका, मांगता रहा पानी…पीटती रही मां

More in उत्तराखण्ड

Trending News