कुमाऊँ
कोविड की संभावित तीसरी लहर को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक
चम्पावत । जिलाधिकारी विनीत तोमर ने जिला कार्यालय कक्ष में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम, संक्रमितों मरीजो के बेहतर उपचार, वैक्सिन्सनेशन एवं आगामी सम्भावित कोविड की तीसरी लहर को लेकर समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान उन्होंने जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु बैड, आक्सीजन, आई0सी0यू0, वैंटीलेटर, दवाईयाॅ आदि की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में किसी भी स्तर पर कोई कमी न होने दें।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि कोविड-19 की टैस्टिंग को और बढाया जाये। टैस्टिंग किसी भी तरह से कम ना हो। साथ ही किसी भी व्यक्ति की होम आइसोलेशन के दौरान मृत्यु न हो। उन्होने कहा कि जिन क्षेत्रों में बुखार या अन्य कोविड लक्षण के मामले अधिक आ रहे है उन क्षेत्रों में शिविर लगाकर टैस्टिंग कराएं
तथा उन क्षेत्र के लोगों की टेस्टिंग कर दवाईयों की किट उपलब्ध करायी जाये। उन्होने निर्देश दिये कि सीमाओं पर निरंतर सैम्पलिंग करे इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते। आक्सीजन सिलेंडरों व दवाओं की किसी भी प्रकार की कमी ना हो। इसके लिए पहले ही डिमांड भेजना सुनिश्चित करें।
उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर0पी0 खण्डूरी को निर्देश दिये कि कोविड-19 गाईड लाइन के अनुसार सैम्पल लेने के समय लक्षण वाले सभी लोगों को दवाईयो की किट प्रत्येक दशा में दी जाये। साथ ही आक्सिमिटर, मास्क और ग्लव्स बांटने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वाॅयो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण नियमानुसार किया जाये।
जिलाधिकारी ने सम्भावित कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चर्चा करते हुये सीएमओ को निर्देश दिए कि बच्चों के इलाज में लगने वाले चिकित्सा उपकरणों की व्यवस्थाओं को पुख्ता करें। ताकि उनके उस समय किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होने कहा कि मास्क, सामाजिक दूरी आदि सभी गाईड लाइनों के पालन हेतु आम जनता को जागरूक करने के लिए वृहद रूप से अभियान चलाया जाये। बैठक के दौरान अपरजिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, उपजिलाधिकारी चंपावत अनिल गर्ब्याल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बी0एस0जंगपांगी, ए0सी0एम0ओ0 डॉ श्वेता खर्कवाल आदि उपस्थित रहे।

