उत्तराखण्ड
पीएम मोदी को ग्लोबल एप्रूवल रेटिंग में नंबर 1 आने पर अजय भट्ट ने दी बधाई,जानिए और क्या कहा,पढ़े खबर
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्लोबल एप्रूवल रेटिंग में नंबर 1 आने पर केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 सालों में ही देश का महत्व बढ़ा दिया। उन्होंने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में पहली बार हम आत्म निर्भर हो रहे हैं। पहले एक कील के लिए भी मांगने पर निर्भर रहना पड़ता था।उन्होंने कहा कि 11 हजार करोड़ रुपये के सैन्य समान देश ने दूसरे देशों को बेचा है। सेना के जवानों का मनोबल बढ़ा हुआ है।
सर्जिकल स्ट्राइक करके हमने बदला लिया।आज हमारी सेना हर प्रकार से मुकाबले के लिए तैयार है। विपक्ष पर किया तंज कसते हुए कहा कि कह रहे है कि दूसरे देश की सेना हमारे यहां घुसी है। उन्हें अधूरा ज्ञान है।रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कई सारी योजनाएं लागू हो चुकी हैं। देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बिल्कुल सुरक्षित है। दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर हमने सड़क बनाई जो लेह में है। देश मे अटल टनल व अन्य टनल बनने से सेना में 7 करोड़ रुपये प्रति दिन की बचत हो रही है।