Connect with us

उत्तराखण्ड

4 मई को कानपुर व 5 को अयोध्या में पीएम मोदी करेंगे रोड शो, भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जुटाएंगे जनसमर्थन

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुआई में भाजपा लोकसभा चुनाव में अपने प्रचार अभियान की धार पैनी करने का सिलसिला जारी रखेगी। भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार मई को कानपुर और पांच तारीख को अयोध्या में रोड शो करेंगे। पांच मई को वह हरगांव (सीतापुर) में खीरी, धौरहरा व सीतापुर के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को बदायूं के दातागंज और आगरा के बाह क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को महाराष्ट्र के सोलापुर, सांगली तथा हातकणंगले लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाएं कर पार्टी प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार करेंगे। योगी दो मई को एटा व फिरोजाबाद में जनसभाएं और मैनपुरी में रोड शो करेंगे। तीन मई को वह संभल, बदायूं और शाहजहांपुर में जनसभाओं के मंच से हुंकार भरेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को अयोध्या में रोड-शो करेंगे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी आजमगढ़ में आजमगढ़ व लालगंज क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन सभाओं में शामिल होंगे और इसके बाद वह लालगंज में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे।। नामांकन सभा में मंत्री दारा सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला भी मौजूद रहेंगे।

केशव प्रसाद मौर्य नामांकन सभाओं में होंगे शाम‍िल
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी व प्रयागराज में भाजपा के प्रत्याशियों की नामांकन सभाओं में शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक फतेहपुर व सिद्धार्थनगर में पार्टी प्रत्याशियों की नामांकन सभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा शाहजहांपुर के पुवायां क्षेत्र में सिख सम्मेलन को संबोधित करेंगे। गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी औरैया में सामाजिक सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

यह भी पढ़ें -  आदेश अध्यक्ष, विनोद महामंत्री मनोनीत

महिला कल्याण मंत्री बेबीरानी मौर्य हाथरस, समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण बदायूं, राज्य मंत्री सुरेश राही एटा, दिनेश खटीक संभल व बरेली, विजयलक्ष्मी गौतम हाथरस में भाजपा प्रत्याशी के लिए जनसंपर्क करेंगी। ऊर्जा व नगर विकास मंत्री एके शर्मा चित्रकूट व बांदा में भाजपा के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में शामिल होंगे।

प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल और जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद सुलतानपुर में भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी की नामांकन सभा में शामिल होंगे। राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला देवरिया में शिक्षण संस्थानों के प्रंबधकों व प्रधानाचार्यों की बैठक में शामिल होंगी। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह कानपुर में युवा सम्मेलन तथा प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य बरेली में पिछड़ा वर्ग मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News