Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

भू क़ानून पर कविता

भू कानून

हमारा उत्तराखंड प्यार है
देश विदेश में न्यारा है ।

दूर-दूर से यहाँ लोग है आते
देख सुंदरता उत्तराखंड की वह भी चौक जाते ।

मन में फिर सोचते कि उत्तराखंड में ही घर बनाते
यही सोच कर फिर वे जमीन की तलाश में निकल जाते ।

फिर कुछ उत्तराखंडी लोग उनके चंगुल में फंस जाते
अपने पितरों की जमीन को वह कौड़ियों में बेच जाते ।

फिर शहरों की तरफ वह अपनी उम्मीद जगाते
वहाँ 20 गज की जमीन के वह लाखों रुपए चुकाते।

छोड़ शुद्ध हवा और शुद्ध पानी वे शहरों में बस जाते
शहरों की चकाचौंध में सपने नए सजाते ।

तरह तरह का प्रदूषण और शोर-शराबा जब उनकी नींद उड़ाता है
तब जाकर उनको अपना उत्तराखंड याद आता है ।

एकल कमरे में रहने के वे फिर आदि हो जाते हैं
5,10 हजार की नौकरी से वे अपना गुजारा चलाते हैं ।

धीरे-धीरे फिर परिवार है बढ़ता
20 गज का कमरा भी छोटा है पड़ता ।

रहने की दिक्कत और सोने की दिक्कत जब उनकी चिंता बढ़ाती है
तब जाकर उन्हें अपने पितरों की जमीन की याद आती है ।

कि कैसे पितरों ने मेहनत करके अपनी जमीन सींची थी
और कैसे हमने चंद पैसों के लालच में अपने पितरों की जमीन बेची थी…,

उत्तराखंड सरकार से मेरी अपील-
उत्तराखंड की इस धरती को बचाना अब तुम्हारे हाथ है
अब उत्तराखंड के लोग भी भू कानून के साथ है ।
कृपाल सिंह बिष्ट
(सामाजिक कार्यकर्ता)
8285350102,7011737303

यह भी पढ़ें -  टिहरी में हुआ बड़ा हादसा : खाई में गिरा वाहन, तीन की मौत
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News