Connect with us

उत्तराखण्ड

जहरखुरानियों ने उत्तराखंड में फिर दी दस्तक : नेपाली यात्री हुआ शिकार रोडवेज बस के चालक परिचालक ने कराया भर्ती

टनकपुर (चम्पावत)। रविवार को एक बुजुर्ग नेपाली यात्री लुधियाना टनकपुर मार्ग में जहर खुरानी का शिकार हो गया, जिसे बेहोशी की हालत में रोडवेज बस के चालक परिचालक नें रविवार की सुबह साढ़े चार बजे अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसका उपचार किया गया। रविवार की शाम लगभग 4 बजे उसके परिजन अर्द्ध बेहोशी की दशा में अपने साथ घर लें गये। इस आशय की जानकारी उपजिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ घनश्याम तिवारी से प्राप्त हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड परिवहन निगम की टनकपुर डिपो की बस संख्या UK04- PA- 1126 में लुधियाना से बनबसा आ रहें नेपाली यात्री को जहर खुरानी गिरोह नें अपना शिकार बना लिया। इसका पता तब चला जब बस सुबह चार बजे बनबसा पहुंची। परिचालक द्वारा जब सोये हुए यात्री को बनबसा में उतारने के लिए उठाया गया तो वो बेहोश था, जिसे चालक परिचालक नें टनकपुर पहुंचकर उपजिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया । आधार कार्ड और उसके पास बरामद मो0 से उसके नेपाल मूल का होनें की जानकारी मिली, रविवार की शाम लगभग चार बजे के आसपास उसके परिजन अर्द्ध बेहोशी की दशा में अपने घर नेपाल लें गये। फिलहाल उसके साथ कितनी लूट हुई है और क्या सामान गायब है, बुजुर्ग यात्री की बेहोशी की दशा चलते अभी पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें -  रामनगर में तीन मंजिला मकान में हुआ अग्निकांड, आग के बीच फंसा मासूम बच्चा

More in उत्तराखण्ड

Trending News