Connect with us

उत्तराखण्ड

जहरीले सांप ने युवक को डंसा, मौत

हल्द्वानी। मानसून सीजन में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ते जा रही है। वही लालकुआं के बिंदुखत्ता क्षेत्र में इंदिरा नगर द्वितीय निवासी एक युवक को जहरीले सांप ने डस लिया, जिससे युवक की मौत हो गयी। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लिया। बताया जा रहा है कि युवक को करैत सांप ने डसा था। जानकारी के मुताबिक बिंदुखत्ता के इंदिरा नगर द्वितीय काररोड निवासी 32 वर्षीय मनोज पांडे पुत्र विशन दत्त पांडे को जहरीले सांप ने डस लिया था। सांप के डसने की जानकारी मिलने पर परिजन मनोज को हल्द्वानी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान मनोज की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मनोज बुधवार को शाम के समय जानवरों को चारा दे रहा था। इस दौरान भूसे के अंदर एक सांप बैठा हुआ था। जहां भूसा उठाते ही सांप ने उसे डंस लिया। इसके बाद उसकी स्थिति खराब होने लगी। आनन-फानन में परिवार वाले उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, जहां आज यानी गुरुवार को इलाज के उसकी मौत हो गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सच्चे देशभक्त, आदर्श पुरुष और सर्वप्रिय नेता थे पं. नारायण दत्त तिवारी : बल्यूटिया

More in उत्तराखण्ड

Trending News