Connect with us

Uncategorized

पुलिस ने राजनितिक परिवार के 4 लोगों को जुआ खेलते हुए किया गिरफ्तार

मीनाक्षी

ऊधमसिंह नगर के गदरपुर क्षेत्र से सूत्रो के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ गदरपुर के एक शराब कारोबारी सहित संभ्रांत परिवार के 4 अन्य युवकों को पुलिस नें जुआ खेलते हुए धर दबोचा। बताया जा रहा है कि ये कार्यवाही एसएसपी मणिकांत मिश्रा के दिशानिर्देशों के चलते ही हुई है। हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है जब पुलिस नें ऐसी कार्यवाही लोकल थाने के स्तर पर की हो पर हर बार कार्यवाही छोटे लोगों तक ही सिमित रह जाती थी और रसूखदार लोग हर बार बच के निकल जाते थे पर इस बार जब से जिले की कमान एसएसपी मणिकांत मिश्रा नें संभाली है फिर चाहे खुले में शराब पीने वालों पर कार्यवाही हो या फिर जुआ खेलने वालों पर कार्यवाही हो। किसी को भी बक्शा नहीं जा रहा है। पर इस बार जुआ खेलते हुए समाज के संभ्रांत परिवार वालों का नाम आने से कहीं ना कहीं समाज में इनके दोहरे चरित्र भी सामने आते दिख रहे हैं।सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के अनुसार जहाँ दो युवक गदरपुर के ही बीजेपी नेता के भतीजे हैं जो पूर्व में चुनाव भी लड़ चुके हैं और गदरपुर के धनाढ्य परिवार से आते हैं और पहले से ही जुए के आदी भी बताए जा रहे हैं वहीं एक अन्य युवक के परिजन भी संघ परिवार से जुड़े बताए जा रहे हैं। वहीं एक व्यक्ति गदरपुर का एक शराब कारोबारी है और पाँचवा व्यक्ति भी गदरपुर का ही रहवासी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हर मंगलवार की ही तरह इस मंगलवार भी एसएसपी मणिकांत मिश्रा जनता दरबार लगाने काशीपुर गए थे और वहीं एसएसपी मणिकांत मिश्रा को इन लोगों के बारे में इनपुट दिया गया जहाँ अपने स्वभाव के अनुरूप ही एसएसपी मणिकांत मिश्रा नें भी किसी भी तरह की कोई ढीलाई ना बरतने के आदेश लोकल थाने को दे दिए।जहाँ राजनितिक परिवेश और पुलिस के उच्च अधिकारीयों से पैठ के चलते पूर्व में कभी भी किसी लोकल थाना इंचार्ज की इन संभ्रांत लोगों पर कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं होती थी पर आज उसी लोकल थाने की पुलिस नें जिले के कप्तान के सख्त आदेशों के चलते हुई कठोर कार्यवाही कर डाली जिसने फिर एक बार जिले में एक नजीर का काम किया है।सूत्रों द्वारा बताया तो यहाँ तक जा रहा है कि इन पांचो व्यक्तियों को फिलहाल गदरपुर मुख्य थाने से दूर किसी अन्य जगह रखा गया है और मुकदमा पंजीकृत भी कर लिया गया है और कल सुबह कोर्ट से ही इनकी जमानत की कार्यवाही के बाद इन्हें छोड़ा जाएगा। खबर लिखे जाने तक सभी पांचो युवक और उनके परिवार वाले अपने राजनितिक रसूख की जोर आजमाइश करने में लगे हुए हैं अब देखना दिलचस्प होगा कि ऊट किस करवट बैठता है? पर पुलिस की कार्यवाही नें पूरे जिले में सुर्खियों का बाजार गर्म कर दिया है

यह भी पढ़ें -  नववर्ष के अवसर पर पर्यटकों को ना हो असुविधा, सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

More in Uncategorized

Trending News