Connect with us

उत्तराखण्ड

पुलिस ने 53 पव्वे देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर अंकुश लगाने हेतु सभी सर्किल/थाना/चौकी प्रभारियों को *कुशल रणनीति के तहत सघन चैकिंग अभियान* चलाए जाने हेतु व निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान दानू देवता मंदिर रोला दमुवाढुगा काठगोदाम से जीतू पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल निवासी कुमाऊं कॉलोनी नियर शिवम मेडिकल स्टोर दमुवाढुंगा काठगोदाम जनपद नैनीताल को 53 पव्वे देसी शराब अंगूर मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध संख्या – 91/2024 धारा 60 EX ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें -  38वें नेशनल गेम्स में ताइक्वांडो खिलाड़ियों का विरोध प्रदर्शन, कोच की बहाली की मांग पर प्रशासन से भिड़ंत

More in उत्तराखण्ड

Trending News