उत्तराखण्ड
पुलिस ने 1 किलो चरस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मोटरसाइकिल से दो युवकों को चरस की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से एक किलो 104 ग्राम चरस बरामद की है। यह कार्रवाई काठगोदाम थाना क्षेत्र में की गई, जहां पुलिस टीम ने गश्त के दौरान संदिग्ध वाहन को रोका और उसकी तलाशी ली। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवकों की पहचान काठगोदाम निवासी नितेश कुमार और पवन कुमार के रूप में हुई है। दोनों आरोपी मोटरसाइकिल संख्या UK 04 AJ 5477 पर चरस लेकर जा रहे थे, जिनसे पूछताछ के बाद चरस की तस्करी करने की बात सामने आई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।