Connect with us

उत्तराखण्ड

गुरु राम राय पब्लिक स्कूल कालेश्वर में पुलिस का जागरुकता अभियान।

चमोली । श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, कालेश्वर में साइबर सेल और कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा एक जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को नशे और साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम की शुरुआत में चौकी लंगासू प्रभारी उ0नि0 मनोज ने छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नशे के सेवन से न केवल मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है, बल्कि यह शिक्षा और व्यक्तिगत विकास में भी बाधा डालता है। उन्होंने छात्रों को सजग रहने और नशे से दूर रहने की अपील की।इसके बाद, साइबर सेल के कांस्टेबल चन्दन नगरकोटी, कांस्टेबल राजेन्द्र और कांस्टेबल रविकांत ने छात्रों को साइबर क्राइम के नए रूपों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे आजकल के युवा साइबर अपराध के शिकार बन सकते हैं और किस प्रकार उन्हें अपनी सुरक्षा करनी चाहिए। विभिन्न प्रकार के धोखाधड़ियों, ऑनलाइन स्टॉकिंग, और सोशल मीडिया पर अपनी जानकारियों को साझा करने से बचने के तरीकों पर भी चर्चा की गई।छात्रों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रश्न पूछे, जिससे उनकी जिज्ञासा और अधिक बढ़ गई। पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को सलाह दी कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट करें और अपने दोस्तों एवं परिवार वालों को भी इस बारे में जागरूक करें।प्रधानाचार्य श्री बुद्धि बल्लभ डोबाल द्वारा इस पहल की सराहना की और भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस प्रकार का सामंजस्यपूर्ण सहयोग न केवल छात्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित करता है बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के प्रति प्रेरित भी करता है।

यह भी पढ़ें -  पिथौरागढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा: 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो युवकों की मौत

More in उत्तराखण्ड

Trending News