Connect with us

उत्तराखण्ड

नौ साल की बच्ची का अपहरण करने की कोशिश, पुलिस ने नशे की हालत में पकड़ा आरोपी

हलद्वानी शहर में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। वही बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में 9 वर्षीय बच्ची के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अपहरण की कोशिश के दौरान लोगों ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। जिसके बाद पीड़ित के पिता ने पुलिस में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई हैl जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थाना क्षेत्र निवासी शिकायतकर्ता ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि उसकी 9 वर्षीय बेटी अपनी सहेलियों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान एक युवक बच्ची को जबरन गौला नदी की ओर ले जाने की कोशिश करने लगा। बच्ची के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और आरोपी को रोक लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी काठगोदाम निवासी निकला। घटना के बाद बच्ची के पिता ने बनभूलपुरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है। पूछताछ में पता चला कि युवक नशे की हालत में था। गलत नियत से बच्ची का अपहरण कर नदी की ओर ले जाने की कोशिश कर रहा था। बच्ची के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ लिया। कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी की भावना ने वृंदावन के कान्हा संग लिए सात फेरे, धूमधाम से हुआ विवाह

More in उत्तराखण्ड

Trending News