उत्तराखण्ड
पप्पी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा,परिजनों ने पुलिस के खुलासे पर सवाल उठाते हुए किया प्रदर्शन तो वहीं पुलिस ने किया लाठीचार्ज
संवाददाता शंकर फुलारा
रामनगर। ग्राम लूटावड़ निवासी पप्पी सागर की रविवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।घटना के बाद कोतवाली परिसर में परिजनों ने घटना के विरोध में पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए जमकर हंगामा किया था मामले में कोतवाली पुलिस ने मृतक के भाई चंदन सागर की तहरीर पर कुछ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।
सोमवार की शाम को अपर पुलिस अधीक्षक हरवंश सिंह घटना का खुलासा करते हुए चार आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया। फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का दावा करते हुए बताया कि इस मामले में पुलिस टीम को एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा 5 हजार रुपए का नगद इनाम देने की घोषणा की गई है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पप्पी की हत्या में प्रयुक्त दो 315 बोर के तमंचे कारतूस एवं खोके के अलावा घटना में एक जिप्सी वाहन व दो बाइक भी बरामद की है।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक पप्पी सागर को आरोपी आजम ने उसके जेल में बंद पड़े भाई को छुड़ाने के एवज में पूर्व में 70 हजार रुपए दिए थे।
जिसे वापस करने के लिए पप्पी सागर ने आजम के साथ गाली गलौज करता था इसी को लेकर अपने साथियों के साथ पप्पी को ठिकाने लगाने की योजना बनाकर रविवार की सुबह गोली मारकर उसकी हत्या कर दी उन्होंने बताया कि इस मामले में आजम, रिजवान उर्फ सूक्खा, इरफान व साबिर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के इस खुलासे पर परिजनों ने कोतवाली के बाहर सड़क पर जाम लगाते हुए नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए कहा कि पुलिस घटना का सही खुलासा ना करते हुए आरोपियों को बचाने का काम कर रही है प्रदर्शन कर रहे मृतक के परिजन व अन्य लोगों द्वारा जमकर कोतवाली के बाद हंगामा करने के साथ ही पुलिस के साथ भी तीखी नोकझोंक भी हुई।
हंगामा करने के बाद पुलिस द्वारा प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज करते हुए भीड़ को खदेड़ दिया गया तो वही प्रदर्शन करने के दौरान हंगामा कर रहे कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है जिसमें महिलाएं भी शामिल है फिलहाल घटना को लेकर शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई है पुलिस जांच में जुट गई है।
इस दौरान पुलिस की गिरफ्तारी टीम कोतवाल अरुण कुमार सैनी,एसएसआई अनीश अहमद,एसओजी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी,एसआई राजेश जोशी,एसआई तारा सिंह राणा,एसआई रविन्द्र सिंह राणा,एसआई गगन दीप सिंह,एसआई जोगा सिंह,कालाढूंगी थानाध्यक्ष नन्दन सिंह रावत, थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर महेश जोशी, थानाध्यक्ष भुवन सिंह राणा,हेड कॉन्स्टेबल कॉन्स्टेबल हेमंत सिंह,हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार,कॉस्टेबल गगन सिंह,कॉस्टेबल सजंय सिंह,कॉस्टेबल संजय दोसाद,कॉस्टेबल बिजेंद्र सिंह,कॉस्टेबल ललित राम,कॉस्टेबल राजेश कुमार, कॉस्टेबल विपिन शर्मा, कॉस्टेबल मोहम्मद राशिद और कॉस्टेबल प्रयाग कुमार शामिल रहे।