Connect with us

Uncategorized

पूर्णागिरि मेले को लेकर पुलिस ने की टैक्सी यूनियन के साथ बैठक


रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – आगामी मां पूर्णागिरि मेला 2024 के दृष्टिगत धाम में लगने वाले मेले को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक चंपावत के आदेशानुसार एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टनकपुर के कुशल निर्देशन में श्री पूर्णागिरी टैक्सी एसोसिएशन अध्यक्ष एवं ठुलीगाड़ चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में टेक्सी चालकों व स्वामियों के साथ एक बैठक की गई बैठक का संचालन राष्ट्रगान के साथ किया गया जिसके बाद मौजूद मुख्य अतिथियों का यूनियन पदाधिकारी की ओर से स्वागत करते हुए बैठक का संचालन किया गया


इस दौरान यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार एवं उप निरीक्षक हरीश प्रसाद की और से मौजूद टैक्सी चालकों को आवश्यक निर्देश दिए गए

यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार नें कहा कि संचालित हो रहे सभी टेक्सी वाहनों के रूट तय किये गए हैं जिनका जो रूट होगा वह उसी रूट पर अपने वाहन का संचालन करेगा इस दौरान अध्यक्ष की और से निर्देश दिए गए की अपने वाहनों में तय रूट का स्टिकर व गले में यूनियन का सदस्यता कार्ड पहनकर ही वाहनों को चलाये

वहीं मौजूद ठुलीगाड़ चौकी इंचार्ज हरीश प्रसाद नें टेक्सी चालकों को नशे व साइबर ठगी को लेकर जागरूक किया गया एवं आगामी मां पूर्णागिरि धाम मेले में सावधानी से अपने टेक्सी वाहनों का संचालन करने को कहा साथ ही मेले में यात्रियों के साथ उचित व्यवहार करने व तेज रफ़्तार में वाहनों को ना चलाये जाने को कहा साथ ही यूनियन की ओर से बनाए गए पहचान पत्र धारण कर एवं यूनियन ड्रेस कोड पहनकर ही वाहन को चलाये जाने को कहा वहीं टेक्सी टेक्सी चलाकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा यदि कोई चालक नशे की हालत में या ओवरलोडिंग कर वाहन चलाते हुए पाया जाता है तो उसके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी इस दौरान उप निरीक्षक हरीश प्रसाद, कुमाऊं टैक्सी यूनियन महासंघ उपाध्यक्ष ललित मोहन भट्ट,यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार, उपाध्यक्ष राजू धामी, कोषाध्यक्ष विकास सिंह बिट्टू, सचिव दीपक जोशी, संचालक जनार्दन भट्ट, चालक अकरम खान, मोहित सिंह, हरीश विनबाल, विनोद चिलवाल, सानू, शाहिद अली, पप्पू रस्तोगी, रोहित सिंह, शकील, जीवन सिंह, दिनेश शर्मा, अशोक कुमार, अशोक सिंह, राहुल,शाकीर, विकास,बंटी, विजय कुमार, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे

यह भी पढ़ें -  रिजॉर्ट में नहाते समय पर्यटक की हुई मौत, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

More in Uncategorized

Trending News